


बीकानेर। युवक को जान से मारने की नियत से बदमाशों ने फायर कर दिया। गोली युवक के पैर में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। दरअसल, मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। गोली लगने से घायल प्रभुनाथ सिद्ध है। दरअसल, वारदात पांच जुलाई की बताई जा रही है। पुलिस को दिये गये बयान में उसने बताया कि रामकिशन सारण पुत्र कालूराम सारण व उसके अन्य बीस-पच्चीस साथियों ने इन्द्राणी कॉलोनी उदासर स्थित उसके घर पर धावा बोल दिया। आरोप है कि उसको जान से मारने की नियत से आरोपी ने फायरिंग की। जिससे गोली उसके एक पैर में लगी। आरोपियों ने घर में घुसकर उसकी कार व दरवाजे को भी तोड़ दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।