


बीकानेर। बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में भाग लेने श्रीगंगानगर से पधारे पूर्व आईजी व श्रीगंगानगर से आगामी विधानसभा चुनाव में भावी उम्मीदवार गिरीश चावला का व्यास कॉलोनी में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर की ओर से सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्यों की ओर से गिरीश चावला को दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रेमप्रकाश खत्री (प्रदेश सचिव), अनिल पाहुजा (भाजपा नेता), विजयकुमार खत्री (रेडक्रॉस सोसायटी सदस्य), सतीशकुमारखत्री (संरक्षक), जयकृष्ण गुंबर(संरक्षक) राकेश आहुजा, नरेन्द्र कुमार खत्री, गुरदयाल डांग, ललित कुमार खत्री, नरेश कुमार गुरेजा आदि मौजूद रहे।