


निखिल चावला
बीकानेर। कांग्रेस का एक ही मतलब है। लूट की दुकान, झूठ का बाजार। कांग्रेस की झूठ की राजनीति का शिकार सबसे ज्यादा राजस्थान का किसान हुआ है। पिछले चुनावों में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था। इनके नेता ने 10 दिन में कर्जा माफ करने की कसम खाई थी। 10 दिन, 10 महीने और आज 4 साल में भी कर्जा माफ हुआ क्या? यह कहना था देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का। अवसर था बीकानेर के नौरंगदेसर गांव की सभा का। मोदी ने कहा-मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री-विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में शिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। दीया बुझने से पहले लपलपाता है।
यहां के रसगुल्ले की मिठास पूरी दुनिया में फेमस
इससे पहले भाषण की शुरुआत में मोदी ने कहा- यहां की बात देश में कही भी सुने मुंह में पानी आ जाता है। यहां के रसगुल्ले की मिठास पूरी दुनिया में फेमस है। मुझे सावन के महीने में आने का सौभाग्य मिला है। इंद्रदेव का आशीर्वाद हम पर बना हुआ है। यह पावन धरा मां करणी की धरती है। सांख्य दर्शन के प्रणेता भगवान कपिल की तपोभूमि है।
अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की देश को सौगात
इससे पहले पीएम मोदी ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की देश को सौगात दी। मोदी ने इसके साथ ही 24,300 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। मोदी के पहुंचने से पहले वहां बारिश शुरू हो गई थी। मोदी के साथ केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी आए थे। इस हाईवे से अमृतसर (पंजाब) से जामनगर (गुजरात) के बीच अब 26 घंटे की बजाय 13 घंटे का समय लगेगा। इसके अलावा अमृतसर से जामनगर के बीच की दूरी भी 1430 किलोमीटर से घटकर 1316 किलोमीटर रह जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा- राजस्थान ने एक्सप्रेस-वे के मामले में डबल सेंचुरी मारी है। इससे पहले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की दौसा में सौगात मिल चुकी है। आज अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे की सौगात मिली।
राजस्थान को विकास में नंबर-1 रखने पर बल
पीएम मोदी ने सालासर बालाजी और करणी माता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सालासर बालाजी और करणी माता ने राजस्थान को हमेशा नंबर-1 पर रखा हैं। ऐसे में केंद्र सरकार भी राजस्थान को विकास में नंबर-1 रखने के लिए पूरा बल लगा रही है। केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने महाराजा गंगा सिंह से की पीएम मोदी की तुलना। कहा- जिस तरह से महाराजा गंगा सिंह बीकानेर के लिए गंग नगर लेकर आए। वो बीकानेर के लिए लाइफ लाइन साबित हुई। उसी तरह से पीएम मोदी की ओर से बीकानेर को दिया गया अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे बीकानेर के लिए लाइफ लाइन साबित होगा।
राजस्थान में इन जिलों से गुजरेगा हाईवे
यह एक्सप्रेस-वे राजस्थान के बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से गुजरेगा। हनुमानगढ़ के संगरिया कस्बे के पास से होते हुए हनुमानगढ़ शहर के पास से आगे बढ़ेगा।
हनुमानगढ़ से पीलीबंगा-रावतसर रोड पर छोहिलावाली के पास 28 एनडीआर पर इंटरचेंज हो सकता है। सूरतगढ़ थर्मल प्लांट के पास कालूसर-एटा रोड पर भी इंटरचेंज हो सकता है। अरजनसर-पल्लू के पास जैतपुर में टोल प्लाजा होगा। अरजनसर से आगे बीकानेर के लूणकरनसर-कालू के बीच से रास्ता मिलेगा।
लूणकरनसर में दिरेरान और कालू के बीच सहजरासर, बीकानेर-जयपुर मार्ग पर बसे गांव नौरंगदेसर के पास भी इस एक्सप्रेस-वे पर चढऩे का अवसर मिलेगा।
इसके बाद देशनोक के रासीसर होते हुए नोखा से नागौर तक का रास्ता मिलेगा। इसके अलावा जोधपुर, बाड़मेर होते हुए सांचौर पहुंच जाएगा। सांचौर से आगे गुजरात का हिस्सा जुड़ जाएगा।
ये हिस्से भी जुड़ जाएंगे
हालांकि, इस प्रोजेक्ट के तहत अभी हनुमानगढ़ से सांचौर (जालोर) तक का हिस्सा शुरू हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि बाकी का हिस्सा अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। तब तक बीकानेर और जोधपुर के कई हिस्से भी इस हाईवे से जुड़ जाएंगे। इसमें बीकानेर के रासीसर से जोधपुर के देवगढ़ तक का हिस्सा है।
इसे बीच में बीकानेर के नोखा, पांचू, जोधपुर के फलोदी, ओसियां भी शामिल हैं। अलग-अलग रास्तों से ये एक्सप्रेस हाईवे तक पहुंच जाएंगे। ऐसे में इन शहरों से कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी। हनुमानगढ़ के संगरिया, पल्लू, सूरतगढ़, बीकानेर के अरजनसर, लूणकरनसर, रासीसर, नौरंगदेसर सहित कई हिस्से भी एक्सप्रेस वे का लाभ उठा सकेंगे।
कवरेज अलर्ट भारत समाचार टीम : निखिल चावला, यतिन्द्र चढ्ढा, पवन कुमार शर्मा, योगेश कुमार।