शिक्षा मंत्री ने छह कक्षा कक्ष निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

Spread the love

बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग में 52.66 लाख रुपये की लागत से बनने वाले छह नए कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नए कक्षा कक्ष बनने से अध्ययन कार्य में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में राजस्थानी संकाय की स्वीकृति दे दी गई है। इसी सत्र से राजस्थानी की कक्षाएं प्रारम्भ हो जाएंगी। यहां संगीत और भूगोल शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति जल्दी करवाने की बात कही। उन्होंने निर्माण समयबद्ध करने तथा गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर लगभग एक लाख नियुक्तियां जल्दी ही की जाएंगी। इससे शैक्षणिक तंत्र में और अधिक सुधार आएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चे शैक्षणिक के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ें, इसे ध्यान रखते हुए शनिवार को ‘नो बैग डे’ के रूप में प्रारम्भ किया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी इस दिन आयोजित गतिविधियों में भागीदारी निभाएं। उन्होंने इस दिन शतरंज का अभ्यास करवाने, संविधान की प्रस्तावना और अधिकारों की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। अच्छी तालीम हमें आगे बढ़ाती है। इसे ध्यान रखते हुए प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को खूब पढ़ाए। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत, एडीपीसी गजानंद शर्मा, अब्दुल मजीद खोखर, रमजान कच्छावा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा अतिथि के रूपमें मौजूद रहे। स्कूल प्रधानाचार्य मंजू बाला ने आभार जताया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने शिला पट्टिका का अनावरण किया। कार्यक्रम में गिरिराज खेरीवाल, नंद कुमार आचार्य, नवदीप गहलोत, करणीदान कच्छावा आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.