


बीकानेर। ग्रुप ऑफ भगत सिंह की ओर से लम्बे समय से चली आ रही मांग को लेकर अब जिला प्रशासन हरकत में आ चुका है और इसको लेकर आज संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने पब्लिक पार्क में विश्रोई धर्मशाला के पास प्रतिमा स्थापना को लेकर जायजा लिया। संभागीय आयुक्त ने बताया कि शहीद भगत सिंह प्रतिमा को लेकर स्थान चयन प्रक्रिया को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस पर पब्लिक पार्क स्थित विश्रोई धर्मशाला के पास की जगह को चयनित किया गया है। जल्द ही इस जगह पर कामकाज शुरू कर प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस दौरान ग्रुप ऑफ भगत सिंह के संरक्षक नित्यानंद पारीक के नेतृत्व में पवन राठी, नवल गिरी, संदीप सिंह, राहुल जयपाल, नत्थूलाल भाटी, श्याम सोनी, सुशील पंचारिया, रवि देवरा ने संभागीय आयुक्त का आभार जताया।