


बीकानेर। कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में पीडि़ता का एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रुपये निकालने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उस्तों की बारी के अन्दर सेवगों की गली में रहने वाली पीडि़ता विजय आचार्य पत्नी शिवशंकर आचार्य ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह 07 जुलाई को बड़ा बाजार स्थित एटीएम गई थी। आरोप है कि जहां अज्ञात ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 35 हजार रुपये निकाल लिये।