


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में कालू रोड पर वन विभाग की गौचर भूमि पर कब्जा करने वाले अति-क्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई विभाग द्वारा की गई। विभाग के श्रीडूंगरगढ़ रेंजर कपिल राहर ने बताया कि कालू रोड पर विभाग की भूमि पर अज्ञात लोगों द्वारा अवैध तारबंदी कर बाड़ेबंदी की गई। जिसे विभाग की टीम द्वारा दो दिन कार्रवाई कर हटवाया गया है। राहर ने बताया कि विभाग की इस गौचर भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर काश्त करने का प्रयास किया गया है जिसे हटाकर लगातार कार्रवाई की चेतावनी दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पास ही एक काश्तकार ने स्वयं अतिक्रमण हटाने का समय भी मांगा। इस दौरान विभाग के कार्मिक उपस्थित रहें। बता देवें वन विभाग की सैंकड़ो बीघा भूमि अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई। इस कार्रवाई से गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाने के पक्षधर गौसेवियों में राहत का भाव है।