


बीकानेर। बीकानेर 7 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम पिछले महीने दो जून को घोषित कर दिया गया था। लेकिन डेढ़ महीने बाद भी उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की अंक तालिकाएं स्कूलों में नहीं पहुंची हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में स्थाई प्रवेश नहीं मिल रहा है। उधर, शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के मुताबिक नए शिक्षा सत्र 2023- 24 में 9वीं से 12वीं कक्षा के प्रवेश की 15 जुलाई को अंतिम तिथि है। अंकतालिका नहीं होने के कारण दसवीं पास विद्यार्थियों को प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की 11वीं कक्षा में अस्थाई प्रवेश ही मिला है। इन विद्यार्थियों को मूल अंक तालिका आने पर ही स्थाई प्रवेश दिया जा सकेगा।
हालांकि प्रवेश की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की संभावना है। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री महेंद्र पांडे ने बताया कि तत्कालीन निदेशक सौरभ स्वामी ने शिक्षा सत्र 2020-21 में ऑनलाइन अंकतालिका का बोर्ड की वेबसाइट से प्रमाणीकरण कर टीसी काटने तथा प्रवेश देने का आदेश जारी किया था। अंक तालिका आने में विलंब होने पर ऐसा आदेश जारी किया जाना समीचीन रहेगा।