


बीकानेर। विवाहिता की करंट लगने से मौत हो गई । इस सम्बंध में देशनेाक पुलिस थाने में मृतका के भाई ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना देशनोक में घटना 6 बजे की है। इस सम्बंध में मृतका के भाई लक्ष्मणदान ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 25 वर्षीय बहन छेलु कंवर अपने घर पर कपड़े सुखा रही थी। इस दौरान पास से गुजरने वाली विद्युत लाइन के तार खुले पड़े थे और उनके करंट लग गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।