


बीकानरे। गाड़ी पलट जाने से व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी हे। इस सम्बंध में जसरासर थाने में मृतक के पिता रामचन्द्र जाट ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना शिवसागर होटल के पास कातर रोड़ पर 13 जुलाई की रात को 12 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा जगदीप कार से कातर से जसरासर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में आवारा पशु के आ जाने से गाड़ी उससे टक्कराकर पलट गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी।