ईवीएम वीवीपेट प्रदर्शन चौथे दिन 1400 विद्यार्थियों ने जानी मतदान प्रक्रिया, 512 ने किया मॉक पोल

Spread the love

 

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से शहरी क्षेत्र के स्कूलों में ईवीएम वीवीपीएटी जागरूकता कार्यक्रम शनिवार को भी जारी रहा। सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत शनिवार को शिक्षकों और विद्यार्थियों को मॉक पोल करवाया गया। इस दौरान लगभग 1400 विद्यार्थियों के साथ मतदान प्रक्रिया की जानकारी साझा की। वहीं 17 से 18 वर्ष की उम्र के 512 विद्यार्थियों ने मॉक पोल किया एवं इससे जुड़े सवाल भी पूछे। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगागेट, राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीनासर, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा रानी बाजार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा औद्योगिक नगर ,रानी बाजार के विद्यार्थियों ने अभियान में भागीदारी निभाई। इस दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई। स्कूलों के बाहर मतदाता जागरूकता रथ में बज रहा प्रेरणा गीत ‘मैं भारत हूं’ आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ के पवन खत्री,सुधीर मिश्रा, भवानी सोलंकी, एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित, बजरंग लाल जाट आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.