


बीकानेर। सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला भगवानी ने एक सप्ताह से जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष करने के बाद आखिरकार इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतका के देवर गुसाईंसर बड़ा निवासी राकेश पुत्र खिराजराम जाट ने इस आशय की रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ थाने में दी है।रिपोर्ट में इसी गांव के रामनिवास पुत्र मोहनराम जाट पर आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक 06 जुलाई को उसकी भाभी भगवानी आरोपी के साथ मोटर साइकिल पर जा रही थी। आरोप है कि आरोपी ने गफलत व लापरवाही तथा तेज गति से मोटर साइकिल चली। जिससे पीछे बैठी उसकी भाभी भगवानी मोटर साइकिल से नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।