


रुद्रप्रयाग। केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन ले जाने पर बैन लगा दिया है। वहीं मंदिर परिसर में फोटो और वीडियो बनाना पर भी रोक लगा दी है। बीते कुछ दिनों से केदारनाथ मंदिर परिसर के कई विवादास्पद वीडियो वायरल हुए थे। इसके बाद मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने परिसर में जगह-जगह बोर्ड लगा दिए हैं। वहीं कुछ अन्य बोर्डों में मंदिर और मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र ही धारण करने को कहा गया है।