


बीकानेर। शहर के सर्वोदय बस्ती क्षेत्र के निवासियों ने मंगलवार को नगर विकास न्यास कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान न्यास कार्यालय में तैनात होमगार्ड/ पुलिस जवानों व प्रदर्शनकारियों के बीच माहौल गरमा गया। दरअसल, पिछले दिनों सर्वोदय बस्ती में हुई अतिक्रमण की कार्रवाई तथा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने के विरोध में इन लोगों ने यूआईटी का घेराव किया। इस दौरान होमगार्ड व पुलिसकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने नारेबाजी करते हुए जबरदस्ती युआईटी कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। लोगों में मन में यूआईटी अधिकारियों के प्रति गुस्सा नजर आ रहा था। निगम नेता प्रतिपक्ष व पार्षद चेतना चौधरी ने कहा कि यूआईटी के अधिकारी कार्यालयों में बैठे है, जबकि जनता सड़क पर संघर्ष कर रही है। क्षेत्र में एक भी विकास कार्य नहीं हो रहा है।