कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग का गुर्गा प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

Notorious gangster Lawrence gang henchman arrested on production warrant
Spread the love

बीकानेर। घड़साना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गुर्गे रितिक बॉक्सर को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। न्यायालय से घड़साना पुलिस ने रितिक बॉक्सर का 8 दिनों का पुलिस रिमांड लिया है। थाना अधिकारी ने बताया कि बीकानेर पुलिस महा निरीक्षक ओम प्रकाश के द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वज्र चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशानुसार 31 मार्च 2023 को घड़साना के गौरव सोनी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच एसआई सुरेंद्र राणा के द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान उन्हें पता लगा कि गौरव सोनी यह हथियार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गुर्गे रितिक बॉक्सर से खरीद कर लाया है। थानाधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे व राजस्थान में बाहर के राज्यों से लाकर अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गैंगस्टर रितिक ठाकुरवाणी उर्फ रितिक बॉक्सर(22) पुत्र किशन चंद निवासी मालवीय नगर जयपुर को जांच अधिकारी सुरेंद्र राणा द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया और आरोपी को एसजेएम न्यायालय में पेश कर 8 दिन की रिमांड लिया गया है। ज्ञात रहे कि आरोपी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है जिस पर 30 से ज्यादा हत्या,लूट,डकैती,फिरौती,फायरिंग व अन्य प्रकरण दर्ज है और पिछले काफी समय तक आरोपी रितिक बॉक्सर फरार भी चल रहा था।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी रितिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के बाद राज्य में अवैध हथियारों की सप्लाई पर लगाम लगेगी और कई अन्य खुलासे होने की भी उम्मीद है। प्रकरणों के बारे में भी आरोपी से जांच की जा रही है। आरोपी हार्डकोर श्रेणी का होने के कारण उसे कड़ी निगरानी में रखा गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.