


बीकानेर। सन्त निरंकारी सत्संग भवन रानी बाजार में आज मुख्य सत्संग के पश्चात जागृति संस्थान के द्वारा कैंसर जागरूता कार्यक्रम के अंतर्गत कैंसर रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कैंसर रोग विशेषज्ञ डा पंकज टांटिया ने कैंसर रोग से बचाव के उपाय पर चर्चा की। उन्होंने बताया की किस प्रकार महिलाएं स्वयं स्तन परीक्षण की विधि के द्वारा कैंसर जैसी लाईलाज बीमारी से अपने आप को सुरक्षित रख सकती हैं।सरकार बहुत ही जल्द सभी महिलाओं को वैक्सीन लगाकर इस रोग से मुक्ति दिलाने की दिशा में काम कर रही है। व्याख्यान से पूर्व मिशन की और से वरिष्ठ महात्मा मदन मोहन सक्सेना द्वारा डा पंकज टांटिया का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। जोनल इंचार्ज डा संध्या सक्सेना ने डा टांटिया का आभार व्यक्त किया। सत्संग के उपरांत महात्मा निशांत एवम परिवार की और से सभी के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई।