बरसात से बीकानेर के इस गांव में एक मकान ढहा

से
Spread the love

बीकानेर। महाजन समीपवर्ती साबनिया में बरसात एक विकलांग व्यक्ति के परिवार पर कहर बन गई। बरसात से कच्चा मकान गिर जाने से परिवार खुले आसमान तले बैठा है। जानकारी के अनुसार साबनिया में हुई अच्छी बरसात से गांव के केसराराम मेघवाल का कच्चा मकान धराशाही हो गया। गांव के मांगीलाल मूंड ने बताया कि गनीमत रही कि मकान गिरा तब परिवार के सभी सदस्य जैसे तैसे बाहर निकल गए। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मकान गिरने से घरेलू सामान नीचे दब गया। जिससे परिवार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। मकान गिरने की सूचना ग्रामीणों ने महाजन उपतहसीलदार मदन सिंह यादव को देकर नुकसान का सर्वे करवाकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाने की मांग की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.