कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से दुष्कर्म, कम्पनी के कामकाज को लेकर बीकानेर आई थी पीडि़ता

Girl raped by mixing intoxicants in cold drink, victim had come to Bikaner for company's work
Spread the love

बीकानेर। बूंदी जिले की रहने वाली एक युवती कम्पनी के कामकाज को लेकर बीकानेर आई, तो वहां युवकों ने कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया। जिससे वह बेहोश हो गई, नशे की हालत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ पीडि़ता ने दो महिलाओं सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता का कहना है कि उसके साथ बलात्कार करने के मामले में दोनों बलात्कारियों की करीबी रिश्तेदारों ने भी साथ दिया। उसे भुलावे में रखा। बहकाया और नशे में करने में आरोपियों की मदद की। उनकी मदद से ही आरोपी उसे बेहोश कर सके और उसके साथ सामूहिक बलात्कार कर सके। पुलिस के अनुसार, वह खुद बूंदी जिले की रहने वाली है। वह किसी कंपनी में कार्य करती है। वह कंपनी की टीम के साथ पिछले साल बीकानेर गई थी। सोशल मीडिया के मार्फत उसकी दोस्ती बीकानेर के बादनूं निवासी एक युवती से हुई। 23 सितंबर, 22 को दिनभर काम करने के बाद पीडि़ता शाम को ट्रेन से बीकानेर आ गई। तब युवती का रिश्ते का भाई राधे स्वामी लेने आया। वह उसे कमरे ले गया, जहां उसका दोस्त भी था। वह कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। कोल्डड्रिंक पीने के बाद उसे बहोशी आ गई। जब होश आया, तो राधे स्वामी का दोस्त उसके साथ बलात्कार कर रहा था। इस पूरे घटनाक्रम का राधे स्वामी ने वीडियो बना लिया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगे। तब आरोपी राधे को फोन-पे से तीन हजार रुपए भेजे। वर्ष 2023 में पीडि़ता की सगाई हो गई। आरोपियों ने अश्लील वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.