


बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर कस्बे स्थित बस स्टैण्ड पर खड़ी बस में तोडफ़ोड़ करने व रुपये छीनने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट कुंजी तहसील भादरा जिला हनुमानगढ़ निवासी रामनिवास जाट ने दो अज्ञात के खिलाफ लूणकरनसर थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 22 जुलाई को लूणकरनसर कस्बे के बस स्टैण्ड पर उसकी बस खड़ी थी। आरोप है कि सवेरे तकरीबन दस-सवा दस बजे के आसपास दो अज्ञात आरोपियों ने बस स्टैण्ड पर खड़ी उसकी बस पर लोहे के सरियों से ताबड़तोड़ वार कर नुकसान पहुंचाया। आरोप है कि आरोपी बस के परिचालक की जेब से 9700 रुपये छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।