


बीकानेर। गु्रप ऑफ भगत सिंह ने रविवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी में क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया। गु्रप के मीडिया प्रभारी राहुल जयपाल ने बताया कि गु्रप के सभी सदस्यों ने अपने अध्यक्ष नवल गिरी के नेतृत्व में व्यास कॉलोनी स्थित आजाद पार्क एकत्रित होकर सर्वप्रथम शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को माल्यार्पण किया तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने चंद्रशेखर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस अधिकारी एसआई शहीद पाल सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक दीपक शहीदों के नाम जलाकर उन्हें गु्रप के सदस्यों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पवन राठी ने बताया कि बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत शहीद भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति लिखित रूप में जिला प्रशासन बीकानेर द्वारा गु्रप ऑफ भगत सिंह को प्राप्त हो चुकी हैं। मूर्ति हेतु सर्किल का निर्माण भी शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा और उम्मीद है कि आगामी 15 अगस्त को मूर्ति का अनावरण भी किया जा सकेगा। इस दौरान अध्यक्ष नवल गिरी, उपाध्यक्ष नाथूलाल भाटी, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह, महेंद्र कुमार, शंकर, रवि देवड़ा, नरेंद्र छींपा आदि मौजूद रहे।