राशन कार्ड तो बने, लेकिन राशन प्रणाली से वंचित है आमजन, सडक़ पर बिछाए राशन कार्ड

Ration cards were made, but common people are deprived of ration system, ration cards laid on the road
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के कई परिवारों के राशन कार्ड तो बने हुए है लेकिन इसका फायदा उन्हें नहीं मिल पा रहा है। आए दिन नए-नए कायदों की उलाहना देकर उन्हें विभिन्न सुख सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। फिर इन राशन कार्डों का अब क्या काम रह गया है। यह कहना था जनवादी महिला समिति की डॉ. सीमा जैन का। अवसर था जिला कलक्टरी में विरोध प्रदर्शन का। इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं ने एकत्र होकर राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राशन कार्डों को सडक़ पर बिछा दिए और थाली बजाकर विरोध जताया। जनवादी महिला समिति की डॉ. सीमा जैन ने बताया कि कई मोहल्ले ऐसे हैं, जिनमें निवास कर रहे परिवारों के राशन कार्ड तो बने हुए है, लेकिन उन्हें उसका फायदा नहीं मिल रहा। सरकार द्वारा नये नये नियम बनाकर गरीब लोगों को राशन के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। सरकार नये-नये बहानों से गरीबों को राशन प्रणाली से दूर कर रही है, ऐसे में जनवादी महिला समिति सरकार के इस दोहरे चरित्र का विरोध करती है। डॉ. सीमा जैन ने बताया कि आज प्रशासन को ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर-अंदर इस अव्यवस्था में सुधार कर गरीबों को अपना हक दिलाया जाए, अन्यथा जनवादी महिला समिति द्वारा बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.