लॉयन्स क्लब बीकानेर की नई कार्यकारिणी गठित, मनीष सोनी अध्यक्ष मनोनीत

New Executive Committee of Lions Club Bikaner constituted, Manish Soni nominated as President
Spread the love

बीकानेर। लॉयन्स क्लब बीकानेर की ओर से एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें क्लब की ओर से नई कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें अध्यक्ष मनीष सोनी, सचिव अशोक बंसल, कोषाध्यक्ष जतिन आसवा, रीजन चेयरपर्सन के पद पर मधु खत्री को मनोनीत किया गया। इस दौरान नवनिर्मित अध्यक्ष लॉयन मनीष सोनी ने बताया की 2023-24 वर्ष के लिए क्लब की ओर से रक्तदान शिविर व अन्य सेवा कार्य किए जाएंगे, जिसमें पीडि़त मानव सेवा का विशेष ध्यान रखते हुए फूड फॉर हैंगर के कार्य किए जाएंगे। लॉयन्स क्लब बीकानेर की तरफ से दिव्यांग सेवा संस्थान गंगा में चार पंखे भेंट किए गए और आनंद मार्ग प्रचारक संघ संस्था के बच्चों को 46 यूनिफार्म (वर्दी) दी गई और क्लब द्वारा पूरे साल सेवा का भाव रखते हुए सेवा कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर एमजेएफ रामदेव राठी, पीडीजी प्रोफेसर एससी जैन, राजेश मिढ्ढा, सुनील रामावत, पदम शर्मा, अजय व्यास, ऊषा बंसल, बबीता जाजु, अलका राठी, राजेश चांडक, नथमल पारीक, महादेव लाहोटी, नारायण सोनी, ज्योति सोनी, मनोज तिवारी, बाबूलाल सांखला, जगदीश चारण, चांद राठी, सुरेश खत्री व आनंद पेडीवाल आदि उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.