


बीकानेर। अभी कुछ दिनों से चल रही बारिश नें बीकानेर की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर तो रख ही दी है। इसके साथ ही हम आपको बता दें कि बीकानेर जिले की पॉश कॉलोनी , जय नारायण व्यास कॉलोनी के अंदर भी कुछ गलियों की सड़कों का बुरा हाल है। यहां के लोगों का मानना है कि इन गलियों में 2004 के बाद आज तक सड़क नहीं बनी आए दिन यहां पर लोग दोपहिया वाहन से गिर जाते हैं जिससे छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है, जय नारायण व्यास कॉलोनी के 3 नंबर सेक्टर में ये गलियां ऐसी हैं जिनमें बद से बदतर हाल है जैसा कि आप वीडियोज में देख सकते हैं। ऐसा नहीं है कि बारिश के कारण सड़कें टूटी हैं ,यहां पर पहले से ही सड़कों की हालत खस्ता है और हैरानी की बात यह है कि यहां के लोग बरसात से पहले से ही नगर विकास न्यास के चक्कर काट रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही, यह भी कहा जा रहा है कि नगर विकास न्यास के सचिव यशपाल अहूजा से कॉलोनी के लोग काफी बार मिले उनको समस्या से अवगत कराया, पर उनके द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है और कोई कार्यवाही नहीं की जा रही,आपको बता दें कि इस पोश कॉलोनी का सड़क बनाने का जिम्मा नगर विकास न्यास का है पर काफी लंबे समय से कुछ गलियों में सड़क निर्माण नहीं हुआ है। यहां के स्थानीय लोगों ने कार्यवाही नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी मौके पर जगदीश जी चारण ,सुनील कुमार चड्डा ,नरेंद्र सिंह चौहान, आशीष कालरा ,सुनील सचदेवा, हेमंत सोनी, रोहिताश लांबा, देवांशु सचदेवा ,मुनीष कालरा ,विश्वजीत कला इत्यादि लोग मौजूद रहे।