


बीकानेर। भारतीय तेल और गैस कंपनियों ने आज लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमतों का रिव्यू करते कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने आज से कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। जबकि घरेलु उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी है। 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर जयपुर में 93 रुपए तक घटाए है। तेल गैस कंपनियों से जारी रेट लिस्ट के मुताबिक कॉमर्शियल उपयोग का गैस सिलेण्डर जो कल तक 1803 रुपए में बाजार में मिलता था। वह आज से कम होकर 1710 रुपए में उपलब्ध होगा। इससे पहले जून में कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में 7 रुपए का इजाफा किया था। ये लगातार चौथा महीना है, जब कंपनियों ने कॉमर्शियल उपयोग के सिलेंडर कीमतें में बदलाव किया है। लेकिन तब से अब तक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। बाजार में आज भी घरेलू उपयोग का 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर पहले की दर 1106.50 रुपए में ही मिल रहा है।