


बीकानेर। देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में बस का इंतजार कर रही महिला के गले से बदमाश सोने-चांदी का फुलड़ा तोड़ फरार हो गए। इस आशय की रिपोर्ट महिला के पति ने दो नामजद के खिलाफ थाने में दी है। बरसिंहसर निवासी श्रवण राम जाट की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी शाम को पिथरासर लालमदेसर मगरा गांव की रोही में बस का इंतजार कर रही थी। आरोप लगाया है कि इसी दौरान वहां पहुंचे साधुणा हाल चौपड़ाबाड़ी गंगाशहर व साधुणा निवासी आरोपियों ने किसी व्यक्ति का नाम पूछने के बहाने उसकी पत्नी गले में पहने सोने-चांदी का फुलड़ा तोडक़र फरार हो गए।