


बीकानेर। शहर के रानीबाजार इलाके बीती देर शाम बाइक पर सवार पत्रकार को टैक्सी ने टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में पत्रकार के सिर में 8 टांके आए है। यह हादसा रानीबाजार के आईसीआईसीआई बैंक के पास हुआ। बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुए पत्रकार अलंकार गोस्वामी है जो वॉइस ऑफ बीकाणा के संचालक है।