शिक्षक का शव नहर में मिला, बैग में मिली डायरी में मिला सुसाइड नोट

Teacher's body found in canal, suicide note found in diary found in bag
Spread the love

बीकानेर। छत्तरगढ़ क्षेत्र की इंदिरा गांधी नहर की 582 आरडी पर एक शिक्षक का शव मिला। शव की शिनाख्त नई मंडी घड़साना हीरालाल पन्नू ( मेघवाल) के रूप में हुई है। पुलिस को उसके बैग से मिली डायरी में सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में मृतक ने रिड़मलसर बाइपास निवासी दो युवतियों व युवक पर उसे अपने जाळ में फंसाने, अश्लील वीडियो बनबाने और ब्लैकमेल करते हुए दस लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। किसी वजह से रुपये नहीं दिए तो आरोपियों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिससे पीडि़त ने नहर में कूद अपनी जान दे दी। मृतक के पुत्र अभिषेक की रिपोर्ट पर पुलिस ने रिडमलसर बाईपास बीकानेर निवासी प्रीति और उसके पति संदीप उर्फ बलकरण समेत प्रीति की बहन और बहनोई जालमसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.