


बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर एक ट्रक पलट गया। ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ था, जिससे आग लग गई, ड्राइवर गंभीर अवस्था झुलस गया। इस घटना के बाद हाईवे पर जाम लगा है। पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ड्राइवर का इलाज पीबीएम अस्पताल में चल रहा है।अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रक में लगी आग से झुलस गया । हादसा नापासर के पास हाईवे पर हुआ है। बताया जाता है कि ट्रक कैमिकल से भरा था। पीबीएम ट्रोमा सेंटर में एक गंभीर रूप से झुलसे हुए व्यक्ति को लाया गया है। हालांकि यह होश में हैं लेकिन अधिक कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। इस हादसे के बाद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड दफ्तर में फोन लगाया। लोगों की सूचना पर तत्काल दमकल टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि ट्रक का चालक तेजी से वाहन चला रहा था। उसकी लापरवाही से ट्रक डिवाइडर से जा टकराया, गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।