महेश्वरी सदन में हुआ तीन दिवसीय सावन मेला प्रारंभ

Spread the love

बीकानेर। सावन मास के अवसर पर विगत 3 वर्षों की तरह चौथे वर्ष भी जस्सूसर गेट के बाहर स्थित माहेश्वरी सदन में तीन दिवसीय”THE HAAT” सावन मेले का शुभारंभ हुआ। पवन राठी ने बताया कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की, वस्तुओं को सस्ती एवं उचित मूल्य पर आने वाले ग्राहकों को उपलब्ध करना है जिससे कि प्रत्येक ग्राहक को सही मूल्य पर एक ही स्थान पर आसानी से वस्तुएं उपलब्ध हो सकें। सावन मेले की मुख्य कंचन राठी ने बताया कि मेले का उद्घाटन बीकानेर के प्रमुख भागवताचार्य पंडित पुरुषोत्तम व्यास ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ करवाया वही इस अवसर पर मेले का उद्घाटन यू आईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, विमला मेघवाल ,सुमन छाजेड़ , अनिल सोनी , किशन बजाज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत रूप से किया। तीन दिवसीय मेले की विभा बियानी ने बताया कि इस मेले में आगामी त्योहारों को देखते हुए रक्षाबंधन, जन्माष्टमी पर्व एवं अन्य पर्वों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की राखी, भगवान कृष्ण की श्रृंगार सामग्री ,ज्वेलरी एवं अन्य घरेलू वस्तुओं संबंधित 42 स्टॉल्स लगाई गई है इसके अलावा आने वाली आगंतुक ग्राहकों के खाने पीने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फूड जोन की भी स्टॉल्स व्यवस्था रखी गई है। राठी ने बताया कि इस मेले में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। प्रथम दिन मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
सावन मेले से जुड़े एक अन्य सक्रिय सहयोगी पवन राठी ने बताया कि इस मेले का प्रमुख आकर्षण जहां एक और आगंतुक ग्राहकों की एंट्री निशुल्क है वहीं दूसरी ओर प्रत्येक 1 घंटे के बाद आने वाले ग्राहकों के लिए लकी ड्रॉ कूपन की भी व्यवस्था है इसके अंतर्गत प्रत्येक विजेता को लकी ड्रा कूपन के माध्यम से इनाम भी दिया जा रहा है! आज के मेले में उद्घाटन सत्र में उपस्थित गणमान्य लोगों में मुख्य रूप से शशि बियानी, गौरीशंकर राठी, पिंटू राठी ,गोपी किशन पेरीवाल, नारायण बिहानी ,किशन बजाज, झूमर सोनी ,ओमप्रकाश बिहानी ,बृजमोहन चांडक ,जुगल राठी ,मनोज राठी ,राजेश बिहानी, अभिषेक मंत्री ,महेंद्र गट्टानी ,दाऊ बिनानी ,भक्तमाल जी, आनंदराठी ,अरविंद चौधरी, गोपाल राठी, पवन राठी ,रघुवीर जी, वहीं महिलाओं में मुख्य रूप से रेखा लोहिया, मंजू दमानी कोमल राठी , श्रेया राठी , किरण जी , रश्मि राठी ,ममता राठी आदि! कोमल राठी के अनुसार तीन दिवसीय मेले का समय प्राप्त 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.