पिता ने अपने 8 साल के बेटे को बेल्ट से इस कदर पीटा, और तपड़ता छोड़ भागा

Father beat his 8-year-old son with a belt, left him in agony and ran away
Spread the love

बीकानेर। बेरहम हुए एक पिता ने अपने ही जिगर के टुकड़े (8 साल के बेटे) को बेल्ट से इतना पीटा कि उसकी चमड़ी पूरी तरह से उधड़ गई। दिलचस्प बात ये है कि बेटे को तड़पता छोड़ पिता मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे मामा ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। दरअसल, मामला चूरू जिले के भानीपुरा क्षेत्र का है। राजलदेसर के लूणासर निवासी बच्चे के मामा ने इस आशय का मामला थाने में दर्ज करवाया है। आरोपी के एक बेटा और एक बेटी है। बेटी ननिहाल में रह रही है। जबकि लडक़ा उनके साथ रह रहा था। 2011 में पीडि़त बच्चे की मां की सडक़ हादसे में मौत हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद से पिता अपने बेटे को शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने लगा। आरोप है कि 03 अगस्त को आरोपी ने अपने बेटे को बेल्ट से पीटा। इसके बाद जमीन पर फेंककर चला गया। पड़ोसी की सूचना पर वह पहुंचा। आरोप है कि जीजा उसके भांजे के साथ रोजाना मारपीट करने लगा। न तो उसको समय पर खाना देता और न ही पहनने के लिए कपड़े देता था। बार-बार समझाने के बाद भी बहनोई अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। कई बार बच्चे को निर्वस्त्र कर उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट मारता था। उसके साथ अश्लील हरकत भी करता था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.