


बीकानेर। अब 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर भी कंपनी को फुल सरचार्ज नहीं देना होगा। सभी घरेलू और एग्रीकल्चर श्रेणी के बिजली बिलों का फ़्यूल चार्ज सरकार भरेगी। सीएम अशोक गोपाल ने फ्रीटेक योजना की लॉन्चिंग की घोषणा की है। इसके लिए बिजली निगम को सरकार ने 2500 करोड़ दिए। गुडक ने कहा कि पूरे प्रदेश से लोगों की बिजली आपूर्ति खत्म हो जाएगी। पहले 200 यूनिट तक फुल सरचार्ज माफ था, अब कितनी ही यूनिट है, कोई फुल सरचार्ज नहीं होगा। सीएम ने यह घोषणा की है कि आम बिजली कंज्यूमर हर महीने बिजली का बिजल कम लेकर आएगा। अगले बिल का असर होगा। सीएम की घोषणा के बाद सभी बिजली कंपनियों ने काम शुरू कर दिया है। बिलिंग सॉफ़्टवेयर के डेटा को अद्यतन किया जाएगा।