महिला उद्यमियों का सहारा बनेगा सबला सतरंगी सावन मेला, इस दिन से होगा आयोजन

Spread the love

बीकानेर। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य से सबला कुटुम्ब की ओर से 25 से 27 अगस्त तक सबला सतरंगी सावन मेले का आयोजन गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बगेची में किया जा रहा है। आयोजक वीणा आचार्य ने बताया कि सबला कुटुंब महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए इय मेले का आयोजन कर रहा है। जिसके अंतर्गत महिला उद्यमियों द्वारा 40 दुकानें सजाई जाएगी। जिसमें रेडीमेड गारमेंट्स किड्स वियर पार्टी वियर कैजुअल वेयर सभी तरह के ड्रेस मटेरियल के अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट के आइटम, पर्स बैग एसेसरीज ज्वेलरी साडिय़ां फुटवियर बेकरी, फलाहारी, लड्डू गोपाल के वस्त्र,तीज के सातू,घरेलू डेकोरेटिव समान,चद्दर-पर्दे,फास्ट फूड आदि उत्पाद की दुकानें लगाई जाएगी। साथ ही बच्चों के मौज मस्ती खेलने कूदने की दृष्टि से भी काफी अरेंजमेंट किए गए हैं। सुबह ग्यारह बजे से रात दस बजे तक चलने वाले इस मेले में मेहंदी,रंगोली,पेंटिंग आदि कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। तीनों दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं। आचार्य ने बताया कि मेले के दौरान समाजसेवियों और सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। उभरती महिला उद्यमी प्रतियोगिता होगी। जिसके विनर को सबला शक्ति अवार्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.