


बीकानेर। महिला से राजीव गांधी मार्ग पर दिन- दहाड़े बस में गैंगरेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है। शनिवार को दिन एक महिला अस्पताल जाने के लिये मुक्ताप्रसाद कॉलोनी से जूनागढ़ के पास पहुंची थी। वहां से एक शख्स महिला को बाइक पर पीबीएम अस्पताल ले गया और फिर वहां से दोनों राजीव गांधी मार्ग पर पहुंचे। आरोप है कि महिला को वहां खड़ी एक बस में ले जाया गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बस में अन्य लोगों ने महिला से ज्यादती करने का प्रयास किया। उसने शोर मचाया तो आरोपी फरार हो गए। इस दौरान बदहवास महिला को पुलिस कोटगेट थाने ले गई और उसका मेडिकल मुआयना करवाया। कोटगेट थाने में केस दर्ज किया गया है जिसकी जांच सीओ सिटी हिमांशु शर्मा कर रहे हैं। मामला शनिवार का है जिसे कोटगेट थाना पुलिस ने दबाने का प्रयास किया। एएसपी सिटी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी महेन्द्र वाल्मीकि को राउंडअप कर लिया है।