


बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र में एक महिला व पति-पत्नी के साथ मारपीट कर दंपति के पुत्र को गाड़ी में डालकर ले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार करमीसर क्षेत्र में 13 अगस्त को आरोपियों ने उसके व उसकी पुत्री व जंवाई के साथ मारपीट की तथा दोहिते को गाड़ी में डालकर ले गये। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने 20-25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।