


बीकानेर। विप्र सेना की ओर से जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन नई लाईन गंगाशहर स्थित गुर्जर गौड़ भवन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नित्यानंद पारीक थे। इस बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष इन्द्रकमार जाजड़ा ने की एवं विशिष्ट अतिथि मुकेश सारस्वत थे। इस दौरान प्रदेश महामंत्री रविन्द्र जाजडा़ ने बताया कि विप्र सेना नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों को विप्र सेना के उद्देश्य के साथ आगामी कार्यकर्मों को लेकर अवगत करवा कर रूप रेखा तैयार कि गई। सामाजिक गतिविधियों के साथ समाज में नये रोजगार से सामाजिक बंधुओं को ज्यादा से ज्यादा जोडने के बारे में चर्चा की गई एवं विप्र सेना द्वारा हर सप्ताह स्वच्छता अभियान एवं विप्र क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष में किये जाने पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नित्यानंद पारीक ने अपने उदबोधन में कहा कि विप्र सेना जिले में विप्र स्वाभिमान यात्रा निकाल कर ब्रह्म चेतना का आगाज करे। विप्र राष्ट्रीय सलाहकार गोपाल जोशी ने कहा कि बीकानेर में विप्र सेना द्वारा चिकित्सा व स्वास्थ्य शिविर आयोजित शीघ्र ही किया जा रहा है जिसका लाभ विप्र बंधु ले सकेगें कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंद्र चंद जाजड़ा ने कहा कि विप्र सेना को जिले के हर वार्ड स्तर पर मजबूत किया जाएगा हर वार्ड में अध्यक्ष नियुक्त कर उस की कार्यकारिणी बनाई जाए गी ताकि ज्यादा से ज्यादा विप्र बंधुओ को जोड़ा जा सके। इस अवसर पर बीकानेर संभाग अध्यक्ष हरीगोपाल उपाध्याय, संभाग प्रभारी पवन सारस्वत, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत, देहात जिलाध्यक्ष पवन जोशी, धीरज पंचारिया, दिनेश जोशी, माणक बच्छ, युवा संभाग अध्यक्ष तनुज सारस्वत, मुकेश सारस्वत, विप्र सेना युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष महादेव शर्मा, श्याम जाजड़ा, मालचंद शर्मा, अशोक उपाध्यायआदि अनेक विप्र बंधुओ ने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन राजा सांखी ने किया।