


बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि यदि विद्युत मेंटेनस को लेकर किसी प्रकार की कटौती आवश्यक है तो पूर्व में सूचना देते हुए न्यूनतम समय में फॉल्ट दुरुस्त करवाए जाएं। उन्होंने यूआईटी एवं नगर निगम को शहरी क्षेत्र में बारिश के कारण सडक़ों में बने गड्ढों को भरवाने एवं शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को संधारित करने के निर्देश दिए। शहर में यातायात में जाम जैसी स्थिति से बचने के लिए सडक़ों के किनारे हुए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही इसकी नियमित रूप से प्रभावी मॉनिटरिंग भी करें। देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले मंदिर परिसरों में किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो, इसके लिए भी निरीक्षण करें। जिला कलेक्टर ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को आंगनबाड़ी विकास कार्य एवं नव निर्मित लाइब्रेरी को शीघ्र प्रारम्भ करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने राशन की दुकानों पर रंग-रोगन के कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। जिला परिषद को वन विभाग के साथ समन्वय कर पौधे प्राप्त करते हुए चारागाहों में लगवाने की कार्यवाही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग, विद्युत निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बीकेईएसएल, वन विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि जिन बजट घोषणाओं की पूर्णता में देरी हो रही है ऐसे कार्यों की सम्बंधित एंजेसी से रिपोर्ट ली जाए। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारठ, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, नगर निगम उपायुक्त राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।