पर्यावरण का जीवन में महत्व पर निबन्ध प्रतियोग‌ता आयोजित’

Spread the love

बीकानेर। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से पर्यावरण एवं आमजन जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को जानकारी हेतु स्व. लक्ष्मीनारायण पारीक (पंडीत) की स्मृति में उनकी एवं रवि पारीक की पुत्री भूमि पारीक द्वारा महात्मा गाँधी गर्वमेंट स्कूल, मुरलीधर व्यास नगर में तत्वाधान “पर्यावरण का जीवन में महत्व” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
उक्त प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयो को भूमि पारीक, रमेश एवं कृष्णा पारीक द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया। इसके साथ ही भूमि पारीक ने उपस्थित सभी शाला स्टाफ एवं विधार्थियों से प्लास्टिक से बने उत्पादों का उपयोग न करने की भी अपील की अथवा पुनरावृति उत्पादों का प्रयोग करने की सलाह दी।
इस अवसर पर शाला में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी
आयोजित किया गया, जिसमें भूमि पारोक द्वारा शाला में विभिन्न पौधे लगाकर विद्यार्थियों को उसकी देखभाल करने के लिये जागरूक किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.