राजस्थान में फिर बड़ा फेरबदल, 119 आरएएस अधिकारियों को किया इधर-उधर

Spread the love

बीकानेर। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने 119 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें बीकानेर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त आयुक्त सी. ए.डी, आईजीएनपी बीकानेर, ओमप्रकाश बिश्नोई को जोधपुर से अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर लगाया है। वहीं रामस्वरूप चौहान को जैसलमेर लगाया है। अशोक सांगवा को भू-प्रबंध अधिकारी बीकानेर लगाया है। कपूर शंकर मान को उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग बीकानेर लगाया है। अवि गर्ग को उप निदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग, बीकानेर लगाया है। सुभाष कुमार को उपखण्ड अधिकारी कोलायत से जिला रसद अधिकारी बीकानेर लगाया है । रमेश देव को उपखण्ड अधिकारी बज्जू से उपखण्ड अधिकारी नोखा, राजेन्द्र कुमार को उपखण्ड अधिकारी कोलायत लगाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.