


बीकानेर। नगर विकास न्यास प्रशासन की उदासीनता के कारण बुधवार देर शाम मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र में हादसा हो गया। मुख्य रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास मंदिर वाले मोड़ पर नाले के कटाव से बने गड्ढे में मोटरसाइकिल सहित दो जने गिर गए। गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें लगी है। हादसे का कारण सड़क के बीच में बना गड्ढा और रोड लाइटों का बंद होने को बताया जा रहा है। मोटरसाइकिल सहित नाले में गिरने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए व घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मौके पर नयाशहर थाना पुलिस भी पहुंची। बताया जा रहा कि मोटरसाइकिल सवार मूलचंद के मुंह व जबड़े पर चोटें आई हैं।