तीन दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला

Dead body of youth missing for three days found in canal
Spread the love

बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र स्थित 4 जेएमडी खारा तीन दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला है। इस संदर्भ में जामसर निवासी कालूराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसका बड़ा भाई 16 अगस्त को घर से कही निकल गया था। 18 अगस्त को 4 जेएमडी में नहर में गिरा हुआ मिला। नहर में गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरा मामला पूगल थाना क्षेत्र की नहर बीएलडी 45 आरडी का है। जहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़ा-गली अवस्था में मिला।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.