


जयपुर। राजस्थान का कोटा शहर परीक्षाओं की तैयारी का एजुकेशन हब है। पर इस वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे करीब 20 छात्रों ने खुदकुशी कर ली है। शुक्रवार शाम करीब 2 घंटे सीएम अशोक गहलोत ने कोचिंग संस्थान के संचालकों के संग बैठक की। सुसाइड मामले में गंभीरता जताते हुए सीएम गहलोत ने शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया। सीएम गहलोत ने निर्देश दिया कि कमेटी, कोचिंग संचालकों, अभिभावकों और बच्चों के मां-बाप के सुझाव लेकर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट दे। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने बच्चों के मां-बाप को आड़े हाथों लेते हुए कहा, आप नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्रों को कोचिंग संस्थानों में दाखिला दिलाकर अपराध कर रहे हैं। यह माता-पिता की भी गलती है। छात्रों पर बोर्ड परीक्षाओं को पास करने और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने का बोझ है… यह सुधार का समय है क्योंकि हम युवा छात्रों को आत्महत्या करते हुए नहीं देख सकते। एक भी बच्चे की मौत माता-पिता के लिए बहुत बड़ी क्षति है।