कार-बस की भिड़ंत, माता-पिता व बेटे की मौत, दो अन्य घायल

Car-bus collision, parents and son killed, two others injured
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान के जोधपुर जिले में नेशनल हाईवे-62 पर सोमवार सुबह एक स्लीपर बस-कार की भिड़ंत हो गई। जिससे इस हादसे में तीन जनों की मौत व दो जने घायल हो गए। यह हादसा जोधपुर के खेड़ापा थाना क्षेत्र में नागौर रोड चटालिया के नजदीक के हुआ। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी ट्रैवल्स की बस जोधपुर से नागौर की तरफ जा रही थी। कार नागौर रोड की तरफ से जोधपुर की तरफ आ रही थी। सडक़ हादवे में कार सवार जाट सारण बुगालियों की ढाणी, गिगलिया नागौर के रहने वाले थे। रामकरण (55), पत्नी चंदूड़ी (52) और बेटे रामनिवास (27) की हादसे में मौत हो गई। रामकरण की बेटी मोनिका गंभीर रूप से घायल है। एक अन्य युवक कमल किशोर पुत्र जैसा राम भी घायल है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.