


बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र में युवती को गाड़ी डालकर ले जाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 17 अगस्त की मध्यरात से 21 अगस्त के बीच की बताई है। जानकारी के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि दासोडी निवासी गोपालदान, चलदान, श्रणीदान, जीतूदान, जगदीश दान, कैलाशदान व अन्य उसकी पुत्री को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गये व जान से मारने की धमकियां दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।