


बीकानेर। रिडमलसर विकास मंच के बैनर तले ग्राम रिडमलसर सिपाहीयान मे पीने के पानी मे 2600 टीडीएस ओर अति फ्लोराइड व सोडियम की मात्रा होने के कारण वहां के लोगो के स्वास्थ्य को खतरा बना हुआ है। इतनी अधिक टीडीएस का पानी पीने से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है खाश तौर से बच्चों के लिए तो ये पानी जहर के सामान है। इस सबंध मे जावेद मांगलिया के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर, अधीक्षण अभियंता (AC)ओर संभागीय आयुक्त से मिलकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग रखी ओर नहर के पानी की सीधी पाइप लाइन रिडमलसर सिपाहीयान स्कीम तक लाने की बात रखी ताकि स्वास्थ पीने का पानी ग्रामीणों को मिल सके इस समस्या का तुरंत समाधान नहीं किया जाता तो जावेद मांगलिया ने बीकानेर CM आगमन पर बड़े आंदोलन की बात कही। इस मोके पर जावेद मांगलिया भंवर दीन समेजा शरीफ जोइया सलीम सम्मा आदि मौजूद रहे।