बाजार का कहकर निकली युवती तीन दिनों से नहीं लौटी, इस सरोवर में मिला शव

The girl who went to the market did not return for three days, the dead body was found in this lake
Spread the love

बीकानेर। जिले के श्रीकोलायत के कपिल मुनि सरोवर में एक युवती का शव मिला है। यह युवती तीन दिनों से घर से लापता थी। इसको लेकर युवती के पिता गुड़ा गांव निवासी नरुराम मेघवाल ने 21 अगस्त को युवती की गुमशुदगी रिपोर्ट श्रीकोलायत थाने में दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी बेटी सुमन बाजार जाने का कहकर घर से निकली थी। किसी राहगीर ने सूचना दी कि कपिल सरोवर के गऊ घाट के पास बदबू आ रही है। जब उसने पास जाकर देखा तो कमल के बेल के पत्तों के बीच में एक शव फंसा हुआ था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.