बिजली विभाग के विरोध में देवी सिंह भाटी के आह्वान पर चक्का जाम

Chakka jam on the call of Devi Singh Bhati in protest against electricity department
Spread the love

बीकानेर। बिजली विभाग की लापरवाहियों के खिलाफ पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में बीकानेर जिले में शुक्रवार को क्षेत्र वाईज रेल और बसो के द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण किसान आमजन सहित भाटी समर्थकों द्वारा चक्काजाम जारी है। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू, गडिय़ाला, गिरिराजसर, भोलासर साँखला फाँटा, गाढ़वाला, केसर देसर, कील्चू, नाल सहित विभिन्न गाँवो के अलावा जिले भर में गाँव नापासर, गांधी प्याऊ, टेचरी फाँटा, बीकानेर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय आगे स्याउ बाबा प्याऊ के समीप टायर जलाकर रास्ता रोककर जाम किया गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने भाटी समर्थ को से समझाइश कर रास्ता खुलवाने के प्रयास कर रही है। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा की बिजली की बढ़ती कटौतियों, बेलगाम बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हर वर्ग चाहे किसान हो, व्यापारी हो या आम जनता लाचार हैं। दूसरी तरफ बिजली के भारी बिलों के बावजूद भी बिजली कटोतियों में हो रही अनियमितताओं से किसान हर तरीक़े से मरने के कगार पर खड़ा है। ऐसी निकम्मी सरकार को अपना त्याग पत्र दे देना चाहिए। अचानक हुए इन प्रदर्शनों से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। देवी सिंह भाटी ने अपने समर्थकों का आह्वान किया है कि वे बिजली विभाग के खिलाफ क्षेत्र वाईज पूरे बीकानेर जिलें में जो कार्यकर्ता जहां हैं वहीं पर गाँव और कस्बों से थोड़ी दूरी पर ही रेल व बसों का चक्काजाम कर अपना विरोध दर्ज कराएं। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.