


बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र स्थित कॉलोनी में गली में खेल रही एक छह साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में पुलिस ने महज दो दिन बाद अभियुक्त अब्बास अली को गिरफ्तार किया है। अब्बास सर्वोदय बस्ती में रहता है और वहीं खेल रही एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ घर में ले गया और उसका यौन उत्पीडऩ किया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया। इतना ही नहीं चालान भी अदालत में पेश कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में महज छह साल की नाबालिग बच्ची गली में खेल रही थी। अब्बास अली पुत्र मुख्तयार अली निवासी सर्वोदय बस्ती ने अपने ही घर में उसके साथ अश्लील हरकत की। मामले की जांच सीओ सिटी हिमान्शु शर्मा ने जांच की। इस मामले अभियुक्त को महज 24 घंटे में हिरासत में ले लिया था। पुलिस टीम, मेडिकल विभाग व अभियोजन विभाग द्वारा बेहतर समन्वय व तालमेल से एक टीम के रूप में कार्य करते हुए छ: वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ यौन उत्पीडऩ के प्रकरण में मात्र दो दिवस में अनुसंधान पूर्ण कर लिया।