


बीकानेर। शहर के पीबीएम अस्पताल में शनिवार सुबह एक डंपर सीवरेज में धंस गया, जिससे डंपर पलटा खा गया। इस दौरान चालक ने कूदकर जान बचाई। जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में चल रहे सीवरेज के कामकाज को लेकर जगह-जगह सडक़ धंसी हुई है जिससे सीवरेज का अनुमान नहीं होने के चलते डंपर धंस कर पलट गया। डंपर पास ही बिजली के पोल पर जाकर गिर गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। के्रन की मदद से डंपर को हटाया गया है।