बीकानेर की महक का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में चयन

Demand for police and various arrangements on the festivals of 'Ubhchhath' and 'Shri Krishna-Janmashtami'
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर निवासी 22 वर्षीय महक भार्गव का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा( एन एस डी ) नई दिल्ली के पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है। महक इस प्रतिष्ठित संस्थान में इस वर्ष चयनित होने वाली राजस्थान की अकेली महिला अभ्यर्थी है।
महक को देश भर में तृतीय स्थान हासिल हुआ है। बीकानेर निवासी और महक के पिता प्रदीप कुमार भार्गव ने बताया कि बीकानेर की सोफिया स्कूल से पास आउट होने के बाद उनकी बेटी ने 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और इसके पश्चात समर्थ थियेटर अकेडमी से दो वर्ष तक एक्टिंग में कोर्स किया।
उन्होंने बताया कि एक्टिंग क्षेत्र में रुचि के चलते वे इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहतीं है। उन्होंने थियेटर व रंगमंच प्रस्तुतियों से एक्टिंग क्षेत्र में एक पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि महक की उपलब्धि पर परिवार और टीचर्स ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.