पानी में डूबकर नाबालिग की मौत के मामले में आया नया मोड़

New twist in the case of minor's death by drowning in water
Spread the love

बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की डूबने हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। इस आशय की रिपोर्ट बज्जू पुलिस थाने में नाबालिग के पिता भागीरथ विश्रोई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने खींयाराम पुत्र पतराम, श्रीराम पुत्र रामेश्वर, विनोद पुत्र रामेश्वर, लक्ष्मण पुत्र इमीलाल, विकास पुत्र करणाराम, संतोष निवासी बज्जू, पिंटु निवासी बज्जू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 29 जुलाई की दोपहर की 2 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके नाबलिग बेटे को बाढ़ का पानी दिखाने के बहाने से अपने साथ ले गए। जहां पर आरोपियों ने उसके बेटे को पानी में डूबाकर मार दिया। प्रार्थी ने बताया कि उसके बेटे के साथ आरोपियों का विवाद हुआ था। तब आरोपियों ने एक महीने में जान से मारने की धमकी भी दी थी। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने उसके बेटे को षडयंत्रपूर्वक मार दिया और पानी में डूबने का प्लान रचा। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.